स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है ?

स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है ?

हम सबको तो पता ही है जब हमारे शरीर के किसी अंग पर खुजली होती है तब हम कितने परेशान हो जाते हैं | आप ही सोचो किसी महिला के स्तनों पर अगर खुजली होती हो तो वह कितनी परेशान होती है | आज हम हमारे सहेलियों को स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है के बारे में अच्छी तरह से जानकारी देने वाले हैं |

स्तनों पर खुजली
स्तनों पर खुजली

अगर आपके स्तनों पर बहुत ज्यादा खुजली होती हो तो आपने चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, खुजली वाली त्वचा मनुष्य को बहुत ज्यादा परेशान करती है और जब स्तनों पर खुजली होने लगती है तब हर महिला बिल्कुल चिंतित हो जाती है | क्योंकि स्तन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में खुजली करने के लिए महिला बिल्कुल ओक्वार्ड फील करती है | मनुष्य के शरीर के अंग बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं, संवेदनशील क्षेत्रों में खुजली ज्यादा से ज्यादा विकसित होने लगती है, इसलिए आपने संवेदनशील अंगों को हमेशा साफ रखना जरूरी होता है | आज हम देखने वाले हैं स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है के बारे में |

स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है -:

  1. अगर आपके स्तनों पर बहुत ज्यादा खुजली होती हो तो आपके स्तनों की त्वचा बहुत ड्राई हो सकती है, ड्राई स्किन पर ज्यादा से ज्यादा खुजली हो सकती है | इसलिए आपने आपके स्तनों के स्किन को कभी भी ड्राई नहीं होने देना चाहिए | ड्राई त्वचा होने से त्वचा अधिक मात्रा में तेल और पानी खो देती है | इसलिए स्तनों पर खुजली हो सकती है |
  2. नहाते समय जब आप बहुत ज्यादा गर्म पानी का उपयोग करती हो, तब भी स्तनों की त्वचा बिल्कुल ड्राई हो जाती है | इसलिए नहाते समय आपने ठंडा और गर्म पानी मिक्स करके नहाना चाहिए, जिससे आपके शरीर की स्किन बिल्कुल ड्राई नहीं होगी और खुजली कम होने लगेगी |
  3. स्तनों को आपने हमेशा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए, मॉइस्चराइजर लगाने से आपके स्तनों की त्वचा बिल्कुल तजेलदार हो जाती है | अगर आप आपके स्तनों पर मॉश्चराइजर नहीं लगा सकती हो तो आपने नारियल का तेल या बादाम के तेल से स्तनों की मालिश करनी चाहिए |
  4. आपने हमेशा आपके हाथों को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए, अगर आपके हाथों को कोई गंदगी हो तो इससे भी आपके स्तनों को खुजली हो सकती है |
  5. स्तनों पर खुजली ना होने के लिए आपने हमेशा आपका ब्रा अच्छी तरह से धो लेना चाहिए | बहुत सारी महिलाएं ब्रा को अच्छी तरह से नहीं धोती है | ब्रा को अच्छी तरह से ना धोने से ब्रा पर डिटर्जेंट वैसे ही रहता है | जिसके कारण भी आपके स्तनों पर खुजली हो सकती है |
  6. आपने आपके भोजन में तरल पदार्थो का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए, अगर आप पर्याप्त आराम करती हो तो भी आपके स्तनों की खुजली कम हो जाएगी | जब तक आपके हालत में सुधार नहीं आती है तब तक आपने ब्रा या तंग कपड़ों का परिधान नहीं करना चाहिए, जिससे आपके स्तनों पर बिल्कुल खुजली नहीं होगी |

स्तनों पर खुजली क्यों होती है और इसके इलाज क्या है के तरीके |

Leave a Comment