माहवारी बंद करने की घरेलू दवा

माहवारी बंद करने की घरेलू दवा

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको महावरी बंद करने की घरेलू दवाई बताने वाले हैं | हर महिला को १३ साल के उम्र के बाद हर महीने ४ से ६ दिन पीरियड्स के दिनों से गुजरना पड़ता है | इन दिनों में महिला को बहुत ही गंदा फील होता है, क्योंकि पीरियड्स के दिनों में महिला के योनि से खून बाहर आने का सिलसिला शुरु रहता है | पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को पेट दर्द, कमर में दर्द, ब्लीडिंग,जैसे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

माहवारी बंद करने की घरेलू दवा
माहवारी बंद करने की घरेलू दवा

माहवारी के वजह से महिलाओं को किसी फंक्शन में भी जाना मना होता है, बहुत सारे धर्मों में तो माहवारी के वक्त लड़की को किचन में तक आने नहीं देते हैं | कई बार माहवारी आती है तब लड़कियां विभिन्न प्रकार की दवाइयों का सेवन करती है, इन दवाइयों से अगर आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो इन दवाइयों का सेवन आपने नहीं करना चाहिए | आज हम आपको माहवारी बंद करने के घरेलू दवाई बताने वाले हैं |

माहवारी बंद करने की घरेलू दवा :

  1. अगर आपको पीरियड्स रोकने हैं तो आपने नींबू पानी का सेवन करना चाहिए | नींबू पानी का सेवन पीरियड्स के वक्त करने से महावरी की अवधि आसानी से कम हो जाती है, हमारे दादा-दादी के वक्त में यह तरीका अपनाया जाता था क्योंकि उस जमाने में महिलाओं को दूसरा पर्याय नहीं था | नींबू स्वभाव में आर्सेनिक होता है जिसके कारण महावरी ऑटोमेटिक कम हो जाती हें |
  2. सेब के सिरके का सेवन करने से भी महावरी रोकी जाती है, सेब का सेवन करने से शरीर में जो भी विषैले पदार्थ होते हैं वह बाहर निकल जाते हैं | जिसके कारण महावरी के वक्त रक्त का प्रवाह बिल्कुल धीमा हो जाता है, दो चम्मच सेब के सिरके की एक गिलास पानी में मिलाकर पिए, महीने में पीरियड्स के दिनों में सेब का सिरका हर रोज पिए |
  3. पीरियड्स के वक्त आपने खुद का ख्याल रखना भी जरूरी रहता है, बहुत सारी महिलाएं पीरियड्स के वक्त अपना ख्याल नहीं रखती है जिसके कारण महिलाओं के योनि से बहुत ज्यादा रक्त स्त्राव होता है | इसलिए महिलाओं ने पीरियड्स के वक्त थोड़े थोड़े देर के बाद पैड्स बदलना भी उपयोगी होता है |
  4. माहवारी को बंद करने के लिए आपने ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी युक्त पदार्थों का सेवन करना चाहिए | विटामिन सी का ज्यादा सेवन करने से महिला के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बनने लगता है, यह हार्मोन शरीर में ज्यादा होने के कारण महावरी का स्पीड बिल्कुल कम हो जाता है | आपने आपके भोजन में अंगूर, संतरा, नींबू, पपीता, टमाटर, इन जैसे विटामिन सी युक्त पदार्थों को समाविष्ट करना |

यह थी माहवारी बंद करने की घरेलू दवा |

Leave a Comment