योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय

योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय

नमस्ते, आज हम हमारे सहेलियों को योनि से रक्तस्राव के कारण इलाज और उपाय बताने वाले हैं | बहुत सारी महिलाओं के योनि से अचानक से खून आ जाता है, लेकिन बहुत सारी महिलाएं अपने शरीर से जुड़ी समस्याओं के बारे में दूसरों से बात करने में संकोच रखती है | अगर आप किसी से भी इस समस्या के बारे में बात नहीं करोगी तो यह समस्या और गंभीर बनने की संभावना होती है, कई बार योनि से रक्त स्त्राव होने के कारण आपके जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है |

योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय
योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय

योनि से रक्त स्त्राव होने के कारण महिलाएं अजीब सा महसूस करते हैं | महिलाएं अपने काम में एकाग्र नहीं हो पाती है, ऐसी बहुत सारी समस्याओं का सामना महिलाओं को रक्तस्त्राव होने के कारण करना पड़ता है | बहुत सारे लोगों को लगता है कि महिलाओं के योनि से रक्त स्त्राव सिर्फ मासिक धर्म के दौरान होता है, लेकिन दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि मासिक धर्म के अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं जिससे महिला के योनि से रक्त स्त्राव हो सकता है |

जैसे कि बहुत सारी महिलाओं को योनि में संक्रमण, रजोनिवृत्ति, योनि में चोट, ऐसे बहुत सारे कारण हैं जिनके कारण योनि में रक्तस्राव होता है | योनि में रक्तस्राव होने के कारण महिला अपने पति के साथ सेक्स भी नहीं कर पाती हें | सेक्स ना होने के कारण दोनों कपल्स में झगड़ा होने की भी संभावना होती है, ऐसी छोटी-छोटी बातों के कारण पारिवारिक सुख पूरी तरह से बिगड़ जाता है | इसलिए आज हम हमारे सहेलियों को योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय बताने वाले है |

योनि से रक्तस्त्राव के कारण इलाज और उपाय -:

मासिक धर्म में योनि से रक्त स्त्राव -:

मासिक धर्म में योनि से रक्त स्त्राव
मासिक धर्म में योनि से रक्त स्त्राव
  • जैसा कि हम सब जानते हैं कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के योनि से रक्त स्राव होता है | मासिक धर्म में योनि से जब खून निकलता है तब महिलाओं को विस्पर पैड्स की सहायता लेनी पड़ती है, मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के शरीर से लगभग ५० से १०० मी.ली. खून बह जाता है जिसके कारण महिलाओं के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी महसूस होती है | मासिक धर्म के दौरान सामान्य से अगर अत्यधिक मात्रा में आपकी योनि से रक्त स्त्राव होता है तो यह चिंता की बात है |
  • योनि से बहुत ज्यादा मात्रा में खून बहना यह विभिन्न बीमारी का संकेत हो सकता है, इसलिए मासिक धर्म के दौरान ज्यादा मात्रा में खून आने पर आपने डॉक्टर से इस बारे में बात करना जरूरी है  |अगर आप इस बात को नजरअंदाज करती हो तो इससे आपके योनी में परिवर्तन होकर संक्रमण होने की भी संभावना होती है |
  • मासिक धर्म के दौरान जब महिला के योनि से खून निकलता है तब इस खून में बैक्टीरिया की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, इसलिए महिलाओं ने ज्यादा रक्तस्राव होने पर ट्रीटमेंट लेना जरूरी है | मासिक धर्म के दौरान महिला के शरीर में हार्मोन परिवर्तन होता है तो भी रक्तस्राव ज्यादा हो सकता हें |
  • बहुत सारी महिलाओं को मासिक धर्म के १४-१५ दिन के बाद भी रक्तस्राव का अनुभव होता है | अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस दौरान आपके शरीर में हार्मोन परिवर्तन हो रहा है, साथ ही साथ जब महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी हो जाती है तब भी महिला के शरीर में हार्मोन ऑटोमेटिक परिवर्तित होते हैं |
  • जिसके कारण भी ज्यादा मात्रा में रक्त स्त्राव होने की संभावना होती है, बहुत सारी महिलाओं को लगता है कि हॉर्मोन परिवर्तित नहीं होने चाहिए | लेकिन अगर आपके शरीर में हार्मोन परिवर्तित होते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है, सामान्य रूप से हर महिला के शरीर में हार्मोन परिवर्तित होते रहते हैं |
  • अगर अधिक मात्रा में रक्तस्राव का आप अनुभव लेती हो तो आपने जरूर डॉक्टर से इस बात की सलाह लेनी चाहिए | अचानक से अगर आपकी खानपान की आदतें बदलती है तो भी यह रक्त स्त्राव होने का कारण हो सकता हें |

सेक्स के बाद योनि से रक्तस्राव -:

सेक्स के बाद योनि से रक्तस्राव
सेक्स के बाद योनि से रक्तस्राव
  • सेक्स के बाद योनि से रक्तस्राव होना यह समस्या बहुत सारे कपल्स को होती है, सेक्स के बाद रक्तस्राव कई कारणों से होता है | जैसे कि महिला के गर्भाशय में जब ग्रीवा में सूजन आती है, तब भी महिलाओं के योनि से खून आता है | क्योंकि पुरुष जब अपना लिंग महिला के योनि में डालता है तब लिंग का अगला हिस्सा महिला के ग्रीवा को टच होता है जिसके कारण गर्भ से खून आने की भी संभावना होती है | ग्रीवा में अगर सूजन नहीं रही तो रक्तस्राव होने का कोई सवाल ही नहीं होता है, जो महिलाएं बहुत ज्यादा मात्रा में गर्भनिरोधक गोली का सेवन करती है उन्हें ग्रीवा में सूजन अक्सर आती रहती है |
  • इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आपने गर्भनिरोधक गोली का सेवन ना करते हुए सेक्स करते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए | बहुत सारी महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा में ट्यूमर हो जाता है, जिसके कारण भी रक्तस्त्राव हो सकता है | कई बार ग्रीवा का ट्यूमर कैंसर तक भी जा सकता है, इसलिए महिलाओं ने योनि से रक्त स्त्राव होने पर ट्रीटमेंट लेनी चाहिए |
  • सेक्स करते समय अगर योनि से रक्त स्राव होता है तो दोनों का मूड बिल्कुल ऑफ हो जाता है, इसलिए इस समस्या को जल्द से जल्द हल करे |
  • महिलाओं के योनि में अगर क्लैमाइडिया का संक्रमण होता है तो सेक्स करते समय योनि से रक्तस्राव जरूर होता है | इसलिए क्लैमाइडिया के संक्रमण से हमेशा बचें |
  • इस संक्रमण से बचने के लिए महिलाओं ने योनि को हमेशा साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, पहली बार महिला के साथ सेक्स करते समय महिला के योनि से रक्त स्राव होता है तो यह सामान्य बात है, क्योंकि पहली बार सेक्स करने पर महिला के योनि की झिल्ली टूट जाती है |
  • इसलिए इस बात को ज्यादा हाईलाइट ना करें, योनि में अगर कोई प्रॉब्लम है तो सेक्स करते समय महिला के योनि से अचानक रक्तस्राव शुरू होता है | ऐसा होने पर महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द होने की संभावना होती है, इसलिए महिलाओं ने हमेशा योनि की निगाह रखना जरूरी है | आप योनि को जितना खुश रखोगी उतनी आपकी सेक्स लाइफ खुश रहेगी |

गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव -:

गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव
गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्राव
  • गर्भावस्था में जब महिला के योनि से रक्त स्राव होता है तब यह बात बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है | क्योंकि गर्भावस्था में रक्तस्त्राव होना मतलब बच्चे को कोई चोट आई है या नहीं यह सवाल सबसे पहले खड़ा किया जाता है | प्रेगनेंसी के दौरान रक्तस्राव होने पर आपने सीधा डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है, क्योंकि रक्तस्राव होना सामान्य बात है लेकिन गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव होना सामान्य बात नहीं है |
  • प्रेगनेंसी के पहले तिमाही में अगर योनि से रक्त स्राव होता है तो यह प्राकृतिक बात है, क्योंकि पहले तिमाही में महिला के योनि से रक्तस्राव होता ही है | लेकिन दूसरे और तीसरे तिमाही में भी रक्तस्राव होता है तो यह सामान्य बात नहीं है, यह गंभीर समस्या है |
  • जिन महिलाओं को प्रेगनेंसी में २८ हफ्ते के बाद रक्तस्राव होता है तो यह आपातकालीन स्थिति होती है क्योंकि इस समय रक्तस्राव नहीं होता है | कई बार प्रेगनेंसी में बिना पेट में दर्द हुए भी रक्तस्राव होता है, ऐसा होने पर अत्यधिक गंभीर स्थिति में कई बार बच्चे को भी हो सकता है | इसलिए प्रेगनेंसी में पेट दर्द हो तो आपने डॉक्टर से संपर्क करना जरुरी है |

संक्रमण के कारण योनि से रक्त स्त्राव -:

संक्रमण के कारण योनि से रक्त स्त्राव
संक्रमण के कारण योनि से रक्त स्त्राव
  • यदि आपको योनि में संक्रमण हुआ है और आपके योनि से बहुत ज्यादा मात्रा में रक्तस्राव हो रहा है तो यह सामान्य बात नहीं है | योनि में संक्रमण होना यह बात बहुत ही सीरियस है, क्योंकि योनि में संक्रमण होने के कारण महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द का भी सामना करना पड़ता है | संक्रमण के कारण जब भी योनि से रक्त स्राव होता है तब ही योनि में छालों का परिणाम भी हो सकता है, इसलिए महिलाओं ने योनि में संक्रमण होने पर खुद की निगाह रखना बहुत ज्यादा जरूरी है |
  • महिलाओं के योनि से जब रक्तस्राव होता है तब यह श्वेत प्रदर भी हो सकता है, कई बार यह श्वेत पदर बहुत ज्यादा बदबूदार भी होता है | इस बदबू के कारण बहुत सारी महिलाओं को बहुत ही गंदा फील होता है, इसलिए संक्रमण के वक्त महिलाओं ने ट्रीटमेंट लेने के साथ-साथ योनि को साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है | अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ सेक्स संबंध स्थापित करती हो तो इससे भी आपकी योनि में संक्रमण हो सकता है | इसलिए आपने संक्रमित व्यक्ति के साथ सेक्स कभी भी नहीं करना चाहिए, कई बार जो महिलाएं सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करती है उन्हें भी योनि में संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है |
  • इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आपने योनि के रक्तस्राव को रोकना जरूरी है |

यह थे योनि से रक्त स्त्राव होने के कारण इलाज और उपाय | दोस्तों अगर आपको हमें कोई सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

Leave a Comment