बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे हिन्दी मे
आज कल २ मे से से एक आदमी की समस्या बालो का गिरना बालो का झड़ना इसके कारण सर पर गंजापन आता है|
बालो के पकने और झड़ने की स्मास्या अब आम बात हो गयी है| बालो की समस्या की वजह सब ये आधुनिक जीवनशैली है |

बालों का झड़ने का इलाज :

आजकल हर कोई परेशान है चाहे लड़का हो या लड़की हो जिन्हें बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाना है, लेकिन बहुत सारे बाल झड़ने से रोकने का शैंपू का इस्तेमाल या बालों में हेयर वैक्स करना या फिर अन्य प्रकार के इलाज करने के कारण भी उनके बाल झड़ने से नहीं बचते हैं | इसलिए हम आपको बाल झड़ने के क्या कारण है और क्यों झड़ते हैं बाल के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि शैम्पू को लगाने से बाल झड़ते हैं क्या जिससे कि आप अपने बालों को मोटा और और उसको मजबूत बना सकते हो ऐसा उपाय बताएंगे |
बाल झड़ने के कारण क्या है ?
आमतौर पर बाल झड़ने के पीछे कई सारे कारण है जैसे कि –
- हारमोंस पर बदलाव होने के कारण लड़की के बाल झड़ने लगते हैं या फिर पुरुष के बाल झड़ने लगते |
- खानपान की ध्यान ना रखने के कारण पुरुष और महिला के बाल झड़ने लगते इसीलिए हमें हमारे खान पान पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमें विटामिंस अच्छी तरह से मिलता रहे |
- यदि पुरुष और महिला ज्यादा स्ट्रेस ले रही है तो इस तनाव के कारण उनके बाल जल्दी झड़ने लगते हैं |
- केमिकल से भरी दवाइयों का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने लगते हैं, जैसे कि केमिकल युक्त एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल और बालों को बढ़ाने का मेडिसिन लगाने से भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं इसलिए हमें बालों को बढ़ाने की सही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए |
- जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ अधिक होता है उन लोगों के बाल जल्दी झड़ता है, इसलिए आपको बालों के डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहिए |
- हमारे स्कैल्प में इन्फेक्शन होने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं, इसीलिए स्कैल्प इन्फेक्शन से छुटकारा पाना चाहिए|
- प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के हारमोंस में बदलाव आने लगता है और यह प्रमुख कारण है प्रेगनेंसी में बालों का झड़ना का|
- जंक फूड का सेवन करने से हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी आती है, इसीलिए हमारे बाल जल्दी झड़ते हैं बालों के साथ छेड़छाड़ करने से हमारे बाल खराब होते हैं जैसे की हेयर कलर करने से या हेयर जेल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करने से हमारे बाल जल्दी झड़ता है |