प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें

प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें

नमस्ते आज हम देखेंगे प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें के बारे में जानकारी देने वाले हें | हर किसी को लगता है कि उसके अनचाहे बाल ऑटोमेटिक निकल जाए, लेकिन दोस्तों अगर हमारे प्राइवेट पार्ट्स के बाल ऑटोमेटिक निकलते थे तो हमें मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं थी, दोस्तों प्राइवेट पार्ट के बाल निकालने के लिए हमें विभिन्न तरीके अपनाना पड़ता है | बहुत सारे लोग स्वच्छता के कारण प्राइवेट पार्ट के बाल निकाल लेते हैं, बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो किसी धार्मिक कारण के वजह से अनचाहे बालों को हटा देते है |

प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें
प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें

कई बार महिलाएं बिकनी में परफेक्ट दिखने के लिए गुप्तांगो के बाल निकाल देती है, गुप्तांगो के बाल निकालना कोई गलत बात नहीं है | यह अनचाहे बाल गुप्तांगों पर होने से गुप्तांगों पर खुजली होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, इसलिए इन बालों को निकालना बहुत अच्छा हो सकता है, देखा जाए तो यह पूरी तरह से संवेदनशील विषय है | लेकिन बहुत सारे लोग इस बात को किसी से भी नहीं कहते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात को दूसरे से शेयर करने पर शर्मिंदगी महसूस होती है | दोस्तों यह पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया होती है, इसलिए आपने शर्मिंदगी रखने की कोई जरूरत नहीं है | आज हम देखेंगे प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें के बारे में जानकारी |

प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें -:

गुप्तांगों के बालों को साफ करने के लिए वैक्सिंग इस्तेमाल करें -:

गुप्तांगों के बालों को साफ करने के लिए वैक्सिंग इस्तेमाल करें
गुप्तांगों के बालों को साफ करने के लिए वैक्सिंग इस्तेमाल करें
  • हम सबको तो पता ही है गुप्तांगों के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग एक असरदार तरीका होता है | यह तरीका बहुत सारे लड़कों को और खासकर महिलाओं को पता होता है | जब भी कोई व्यक्ति पहली बार वेक्सिन करता है तब उसे जलन होने की समस्या आ सकती है |
  • लेकिन गुप्तांगों पर वैक्सिंग करने से जल्द से जल्द बाल बिल्कुल नहीं आते हैं, हम हमेशा देखते हैं कि जो सेलेब्रिटीज होते हैं वह अनचाहे बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग का ही इस्तेमाल करते हैं |
  • अगर किसी एक्ट्रेस को बिकिनी का सीन करना है तो वह अपने गुप्तांगों पर वैक्सिंग करती है, जिससे वह और ज्यादा सुंदर दिखती है | वैक्सिंग करने के तीन प्रकार होते हैं, बिकनी वैक्सिंग, ब्राजीलियन वैक्सिंग,हॉलीवुड वेक्सिन यह तीनों प्रकार बहुत ही असरदार होता हें|
  • बिकनी वैक्सिंग सिर्फ योनि के आसपास के क्षेत्र में किया जाता है, अगर आपको सिर्फ योनि के बाल हटाना है तो आप बिकनी वैक्सिंग का इस्तेमाल कर सकते हो | ब्राजीलियन वेक्सिन १९८० के दौरान से लोकप्रिय हुई थी, यह वैक्सीन पूरे शरीर को भी हम कर सकते हैं | यह वैक्सीन आंतरिक अंगों के सभी बाल आसानी से हटा देते हैं, वेक्सिन करते समय आपने हमेशा सतर्क रहना चाहिए नहीं तो आपको इंजरी होने की भी संभावना होती हें |

गुप्तांगो पर शेविंग करें -:

गुप्तांगो पर शेविंग करें
गुप्तांगो पर शेविंग करें
  • गुप्तांगो के बालों से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे लोग शेविंग का इस्तेमाल करते हैं, शेविंग यह बहुत ही पुराना तरीका है | शेविंग की सहायता से आप आसानी से आपके अनचाहे बाल निकाल सकते हो | शेविंग रेजर से बालों को निकालने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है | यह कम खर्च में बालों को निकालने का असरदार तरीका है |
  • गुप्तांगों पर शेविंग करने से गुप्तांगों पर किसी प्रकार का दर्द नहीं होता है, अगर आप इलेक्ट्रिक रेजर से बालों को काट लोगे तो आपने चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है | आप आसानी से शेविंग का इस्तेमाल गुप्तांगों के बालों को काटने के लिए कर सकते हो, सेविंग करते समय आपने हमेशा ब्लेड चेंज कर लेना चाहिए |
  • गुप्तांगो पर शेविंग करने से आपको बालों को दोबारा से काटना पड़ता है, क्योंकि शेविंग करने से बालों का विकास जल्द से जल्द हो जाता है | कई बार शेविंग करके अगर आप बालों को काटते हो तो आपको गुप्तांगों पर खुजली या असुविधा महसूस हो सकती है | कई बार जिन लोगों को शेविंग करते नहीं आती है वह त्वचा कटने का डर हमेशा मन में रखते हैं |
  • इसलिए शेविंग करके अगर आपको बाल काटना है तो आपने शेविंग करने के तरीके अपनाना चाहिए, कई बार गुप्तांगों की त्वचा संवेदनशील होने के कारण आपके त्वचा पर रैशेस आने की संभावना होती है | शेविंग रेजर आपकी संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए शेविंग करते समय आपने इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए |

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करें -:

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करें
अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करें
  • गुप्तांगों की त्वचा संवेदनशील होने के कारण आप बालों को काटने के लिए लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हो | यह क्रीम बालों को हटाने के लिए बहुत ही उपयोगी होती है, खासकर जब आपको बिकिनी पहननि होती है तब आप इस तरीके को अपना सकती हो | लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपने लोमनाशक क्रीम किसी अच्छी कंपनी की ही खरीदना चाहिए नहीं तो आपको स्क्रीन की विविध समस्या हो सकती है |
  • लोमनाशक क्रीम का बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल करने से आपको आंतरिक अंगों पर बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है | क्योंकि इस क्रीम को जब आप आपके अंगों पर लगाते हो तब सारे अनचाहे बाल कम समय में निकल जाते हैं, दोस्तों इस क्रीम का अगर आप इस्तेमाल करोगे तो आपको बहुत ही सुविधाजनक फील होगा, यह तरीका बिल्कुल सस्ता भी है |
  • अब हम देखेंगे लमनाशक क्रीम के साइड इफेक्ट्स, लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करने से आपके गुप्तांगो से बदबू आने की संभावना बहुत ज्यादा होती है, लोमनाशक क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपके त्वचा पर खुजली या जलन हो सकती है जिससे आपको बेचैनी फील होती है, अगर आप लंबे समय तक इस क्रीम का बाल हटाने के लिए इस्तेमाल करोगे तो इससे आपकी त्वचा बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं रहेगी |

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर का इस्तेमाल करें -:

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर का इस्तेमाल करें
अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर का इस्तेमाल करें
  • गुप्तांगो के बालों को निकालने के लिए लेसर की मदद बहुत सारे लोग लेते हैं, लेजर का इस्तेमाल बालों को हटाने के लिए अगर आप करोगे तो जिंदगी भर आपको इस समस्या से छुटकारा मिलता है, जब आप बालों को हटाने के लिए शेविंग, वैक्सीन करते हो तब थोड़े दिनों के बाद आपको बाल फिर से आ जाते हैं | लेकिन लेजर का गुप्तांगों के बालों पर इस्तेमाल करने से आपको गुप्तांगों पर बाल कभी भी नहीं आयेंगे,आपको गुप्तांगो के बाल हटाने की झंझट से हमेशा मुक्ति मिल जाती है |
  • इसलिए बहुत सारे सेलिब्रिटीज बाल ना आने के लिए लेजर का इस्तेमाल करते हैं, लेजर यह एक ट्रीटमेंट है जो आपके त्वचा पर की जाती है लेजर ट्रीटमेंट त्वचा पर करने से आपको बाल बिल्कुल नहीं आते हें | अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर एक अच्छा उपाय हो सकता है, साइंटिफिकली देखा जाए तो लेजर करने से आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है | अगर आप चाहते हो कि आपको त्वचा पर लेजर करना है तो आपने आंखें बंद करके लेजर इस्तेमाल करना चाहिए |
  • देखा जाए तो बालों को हटाने के लिए लेजर एक महंगा उपाय होता है, अगर आप बालों को हटाने के लिए ज्यादा खर्चा कर सकते हो तो आपने लेज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए | अगर आपको पूरी तरह से बालों को हटाना है तो आपको दो बार लेजर करना पड़ता है,  कई बार पहली बार ट्रीटमेंट सफल नहीं हुई तो आपको दूसरी बार लेजर की ट्रीटमेंट लेनी पड़ती है जिससे आपका खर्चा भी बढ़ सकता हें |

गुप्तांगो के बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक तरीका -:

गुप्तांगो के बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक तरीका
गुप्तांगो के बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक तरीका
  • अब हम आपको अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक उपाय बताने वाले हैं, जब भी आप कोई तरीका बालों को हटाने के लिए अपनाते हो तब आपने सोचन चाहिए कि इससे आपकी त्वचा पर कोई गलत परिणाम तो नहीं होगा | कई बार बालों को हटाने के लिए लोक ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे उनकी त्वचा पूरी तरह से खराब हो जाती है |
  • अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा को कोई भी प्रॉब्लम ना आए तो आपने बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाना चाहिए, गुप्तांगों के बालों को हटाने के लिए आप चीनी के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हो |
  • सबसे पहले आपने एक कटोरे में ३ चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का शहद अच्छी तरह से मिला लेना चाहिए | इस मिश्रण को अगर आप गुप्तांगों के बालों पर लगाते हो तो आसानी से आपके बाल निकल जाते हैं |
  • चीनी का इस्तेमाल करने के बाद आपने बेसन का इस्तेमाल अनचाहे बालों पर करना चाहिए, बेसन और नींबू की बूंदे अनचाहे बालों पर लगाने से भी बाल निकलने लगते हें | यह मिश्रण बालों पर लगाने पर आपने वैक्सीन स्टिक से बालों को उखाड़ देना चाहिए, जिससे आपको बिल्कुल बाल नहीं आएंगे |
  • वैक्सिंग के बाद अगर आपको त्वचा पर फुंसियां की शिकायत है तो आपने आपकी त्वचा पर नींबू और शहद का मिश्रण लगाना चाहिए, नींबू और शहद का मिश्रण त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा पूरी तरह से सक्षम बन जायेंगी | शेविंग के बाद अगर आपकी त्वचा पर जलन होती हो तो भी आप यह तरीका अपना सकते हो |
  • शहद बालों को निकालने के लिए एक अच्छा तरीका माना जाता है, शहद को अनचाहे बालों पर लगाने के २ घंटे बाद आपने वैक्सिंग स्ट्रिप्स से बालों को निकालना चाहिए | आपको अच्छा असर दिखाई देगा और आपको बहुत देर के बाद ही बाल आने लगेंगे |

यह थे प्राइवेट पार्ट्स के बाल कैसे साफ करें के असरदार तरीके | दोस्तों अगर आपको हमें किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है तो आप हमें नीचे दिए गए हुए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो |

योनि में जलन का घरेलू इलाज

लड़की को सेक्स करने के लिए कैसे राजी करें ?

Leave a Comment