प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें घर पर हिंदी में जानकारी

प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

महिला की पीरियड्स जब मिस हो जाती है तब उसके मन में अलग अलग ख्याल आने लगते हैं | जैसे की महिला की पीरियड्स मिस होने पर उसे लगता है कि वह प्रेग्नेंट है | कई बार महिला बहुत ही टेंशन में आ जाती है | लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपने टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है | इस मॉडर्न युग में आप घर पर भी आपकी प्रेगनेंसी टेस्ट आराम से कर सकती हो |

प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

सबसे पहले आप जांच लें कि सच में आपकी पीरियड्स मिस हुई है या नहीं | कई बार महिला या लड़की बीमार होने पर पीरियड्स मिस होते हैं | इसलिए हमेशा आपने ऐसा ही नहीं सोचना चाहिए कि आप प्रेग्नेंट हो |

इसलिए आज हम देखेंगे प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करे |

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें : 

  1. अक्सर टाइम पर पीरियड ना आना मतलब प्रेगनेंसी का कारण हो सकता है | इसलिए आपने जल्द से जल्द जांच कर लेनी चाहिए कि आप प्रेग्नेंट हो या नहीं | कई बार नॉन प्रोटेक्टिव सेक्स करने से यह हो सकता है | आपने हमेशा ध्यान रखना है |
  2. आपकी पीरियड्स न आने पर आपने घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करनी चाहिए | जिससे कि घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए मेडिकल में प्रेगनेंसी किट मिलता है | कई बार प्रेगनेंसी किट के रिजल्ट गलत भी आ सकते हैं | इसलिए आपनी आप के डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |
  3. प्रेगनेंसी कीट में महिला का यूरिन का सैंपल लिया जाता है, इससे यूरिन में मौजूद एचसीजी हारमोंस की जानकारी प्रेगनेंसी किट लेता है | महिला के पेशाब में अगर एचसीजी हार्मोंस मोजूद हे तो इसका मतलब है महिला प्रेग्नेंट है |
  4. प्रेगनेंसी किट से प्रेगनेंसी चेक करने से पहले आपने किट पर दिए हुए जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए, इससे आप कोई गलती नहीं करोगे |
  5. प्रेगनेंसी किट से प्रेगनेंसी चेक करने से रिजल्ट अगर नेगेटिव आ रहा है तो आपने ७२ घंटे के बाद फिर से जांच करनी चाहिए | क्योंकि शुरुआती के दिनों में एचसीजी हार्मोन की पहचान अच्छी तरह से नहीं हो पाती है | इसलिए आपने फिर से जांच करनी चाहिए |
  6. प्रेगनेंसी टेस्ट हम घर पर भी कर सकते हैं जैसे कि आपने एक गिलास में टूथपेस्ट और थोड़ा यूरिन डाल देना चाहिए और इस म्मिश्रण को आपने ३ घंटे तक छोड़ देना चाहिए | ३ घंटे के बाद अगर टूथपेस्ट का रंग हल्का नीला हो जाए तो आपने समझ जाना चाहिए कि यह टेस्ट पॉजिटिव है, जो कि प्रेगनेंसी के संकेत होते हैं |
  7. शक्कर से भी आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हो, जैसे कि एक गिलास में आपने शक्कर और यूरिन डाल देना चाहिए | कुछ देर बाद अगर शक्कर घोलने की बजाय इसके गुच्छे बन जाए तो समझ जाना यह रिजल्ट पॉजिटिव है |

यह थे सबसे असरदार प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें के तरीके |

Leave a Comment