गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें ?

गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें ?

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं | बहुत सारी महिलाओं को प्रेगनेंसी के समय अचानक से योनी से खून निकलने की प्रॉब्लम होती है, कई बार योनि से खून निकलने के कारण बहुत सारी महिलाएं अचानक से डर जाती है |

गर्भावस्था में खून का आना
गर्भावस्था में खून का आना

लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, जो भी महिला प्रेग्नेंट होती है उसे यह प्रॉब्लम आती ही है | क्योंकि प्रेगनेंसी के पहले और दूसरे तीसरे महीने में योनि से खून बाहर निकलता ही है | लेकिन ३ महीनों के बाद भी अगर आपके योनि से खून निकलता है तो यह सचमुच डरावनी बात है | आज हम देखेंगे गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें के बारे में जानकारी |

गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें -:

  1. कई बार हम देखते हैं कि महिलाएं खुद की ठीक तरह से निगाह नहीं रखती है | अगर आप रोजाना योनि की सफाई नहीं रखोगी तो भी योनि से खून निकलने की संभावना होती है, जिन महिलाओं को योनी साफ करने की आदत नहीं होती है उन महिलाओं के योनि में इन्फेक्शन होने के कारण खून निकल सकता है | प्रेगनेंसी के दौरान अगर योनि से खून निकलता है तो आपको दर्द का सामना करना पड़ेगा |
  2. प्रेगनेंसी के दौरान योनि से खून ना निकलने के लिए आपने रोजाना गुनगुने पानी से योनि को साफ करना चाहिए | आपकी योनि जितनी स्वच्छ और अच्छी रहेगी उतना आपका बच्चा और आप सुखी रह सकोगी | कई बार योनि में इन्फेक्शन होने के कारण इसका गलत असर आपके बच्चे पर भी पड़ सकता है |
  3. कई बार प्रेग्नेंसी में महिलाएं अचानक से भारी वजन उठा लेती है, अचानक से अगर आप भारी वजन उठाती हो तो पहले पहले आपको दर्द नहीं होगा | लेकिन लगातार अगर आप भारी वजन उठाती रहोगी तो इससे गर्भपात होने की संभावना होती है, क्योंकि भारी वजन को उठाने से गर्भ फटता है |
  4. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं ने थोड़े थोड़े दिनों के बाद डॉक्टर को मिलना चाहिए | डॉक्टर को मिलने से डॉक्टर आपके बच्चे की और आपकी पूरी तरह से चेकिंग करेगा, जिससे योनि से खून निकलने की संभावना कम हो जाएगी |
  5. जिन महिलाओं को प्रेगनेंसी में टाइट इनरवियर पहनने की आदत होती है उन महिलाओं के योनि से अक्सर खून निकलता रहता है | इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान टाइट इनरवेयर का इस्तेमाल ना करें, जिससे आप और आपके बच्चे की जान के लिए कोई खतरा नहीं रहता है |

यह थी गर्भावस्था में खून निकलने पर क्या करें के बारे में जानकारी |

Leave a Comment