पत्नी को खुश कैसे करे ? बीवी को कैसे मनाए जानिए

हर आदमी का सपना होता है कि वह अपनी पत्नी को बहुत खुश रखे। लेकिन शादी के बाद हर आदमी का यही सवाल होता है कि अपनी पत्नी को खुश कैसे रखे ? जब तक आप सिंगल हो आप टेंशन फ्री हो। शादी के बाद आप पर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी आ जाती है।

जब तक आप 2 होते हो तो आप एक दूसरे का ख्याल रखते हो, लेकिन जब आप दो से तीन हो जाते हो तब आपका ध्यान सिर्फ बच्चों पर है। और आप अपनी पत्नी की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। ऐसी स्थिति में आपकी पत्नी ज्यादा खुश नहीं रहती। अगर आप यह पत्नी को खुश रखने के उपाय आजमाते हो, तो इससे आपको वाइफ को खुश कैसे रखना चाहिए के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है |

पत्नी को खुश कैसे किया जाता है ?

पत्नी को खुश कैसे
पत्नी को खुश कैसे

अधिकतर पुरुष ऐसे होते हैं जो अपनी वाइफ को खुश नहीं रख पाते हैं, पुरुषों को ऐसा हमेशा लगता है कि हमने हमारे पत्नी को हमेशा खुश रखना चाहिए | लेकिन वाइफ को खुश रखने के सारे तरीके इस्तेमाल करने के बाद भी वह अपनी पत्नी को खुश नहीं रख पाते है |

पुरुषों का कहना होता है कि महिलाओं के दिल की बात कोई नहीं जान सकता, क्योंकि महिलाएं क्या चाहती है यह किसी को नहीं पता चलता है जिसके कारण हम हमारे पत्नी को खुश नहीं रख पाते हैं |

लेकिन पुरुषों को हम बताना चाहते हैं कि महिलाओं का दिल काफी साफ और सीधा होता है, अगर आप महिला से हमेशा अच्छा बर्ताव करते हो, महिला से बहुत प्यार करते हो तो वह महिला जिंदगी भर आपका साथ देगी और आपको खुश रखेगी |

पत्नी को खुश रखते समय आपने बीवी के स्वभाव की गहराई को समझना जरूरी होता है, अपने पत्नी को क्या अच्छा लगता है और क्या अच्छा नहीं लगता है इन बातों को जानने की कोशिश करें |

बीवी को खुश कैसे रखे ?

बीवी को खुश कैसे रखे
बीवी को खुश कैसे रखे

इसीलिए अपनी पत्नी को खुश कैसे रखे के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं। इनका इस्तेमाल करने से आप अपनी पत्नी को अच्छी तरह से खुश रख सकते हो।

पत्नी की हर इच्छा पूरी करे:

शादी के बाद आपको अपनी पत्नी का ध्यान रखना होता है। उनकी हर छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखना चाहिए। उन्हें पूछना चाहिए कि आपको क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं है। और उनकी हर इच्छा पूरी करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी पत्नी हमेशा खुश रहेगी।

सेक्स लाइफ पर ध्यान दें:

शादी के बाद हम सेक्स लाइफ ज्यादा एंजॉय करते हैं। लेकिन जब हमें बच्चे होते हैं तो हम अपनी बीवी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। ऐसा करने से आपकी बीवी नाराज हो सकती है। इसीलिए हमेशा बीवी के साथ सेक्स लाइफ पर ध्यान दें। और अपनी पत्नी को खुश रखे।

हमेशा पत्नी से सलाह ले :

अगर आपको कोई निर्णय लेना हो तो उससे पहले आप अपनी पत्नी से सलाह जरूर ले। पत्नी से सलाह लेने से उन्हें लगता है कि आपकी जिंदगी में उनकी अहमियत ज्यादा है। और वह खुश हो जाती है। इसीलिए हर बात पर अपनी पत्नी की सलाह ले।

काम में हाथ बटाए:

पत्नी को उसके काम में मदद करने से उसे अच्छा लगता है। अगर आप अपनी वाइफ के काम में उनका हाथ बताएं तो उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है और वह खुश रहती है।

गले लगे:

जब भी आप ऑफिस जा रहे हो या ऑफिस से आ रहे हो तो अपनी वाइफ के गले जरुर लगे। इससे आपकी वाइफ को लगेगा कि आप उन्हें बहुत मिस कर रहे हो और वह बहुत ही खुश हो जाएगी।

मूवी के लिए लेकर जाए :

अपनी पत्नी को जितना हो सके उतना समझो। उसे क्या चाहिए क्या नहीं चाहिए उसे क्या महसूस हो रहा है इन बातों का ख्याल रखें। आप जितना आपकी पत्नी को समझोगे वह उतना खुश रहेगी। आप अपनी बीवी को खुश रखने के लिए महीने में एक दो बार मूवी के लिए जा सकते हो।

पत्नी को सुखी रखने के लिए क्या करें ?

पत्नी को सुखी रखने के लिए
पत्नी को सुखी रखने के लिए

पत्नी को सुखी रखने के लिए पुरुषों ने सबसे पहले अपने पत्नी का स्वभाव जानना जरूरी होता है | पत्नी अगर आपके किसी हरकत से नाराज हो जाती है तो आपने उसे मनाना चाहिए, उसे समझाना चाहिए जिससे आपके पत्नी के बीच में और आपके बीच में प्यार और बढ़ेगा |

पत्नी को सुखी रखने के लिए उसके साथ हमेशा अच्छा बर्ताव करें, खुद की जिम्मेदारियों को समझकर आपने उसे जिम्मेदारियों का एहसास कराना चाहिए जिससे आपके पत्नी के बीच में और आपके बीच में अच्छा सहवास रहेगा |

आपकी वाइफ अगर बाहरी कार्य करती है तो उससे ज्यादा अपेक्षा ना रखें, क्योंकि वह पूरी तरह से अपने घर पर ध्यान नहीं रख पाती है ऐसे वक्त पुरुषों ने जिम्मेदारी लेना जरूरी है | अपने पत्नी को हमेशा बराबरी का दर्जा दे जिससे पत्नी के मन में आपके बारे में हमेशा सकारात्मक भावना रहेगी |

पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसे कैसे मनाए ?

पत्नी से झगड़ा होने के बाद
पत्नी से झगड़ा होने के बाद

पत्नी से झगड़ा होने के बाद आपने उससे हमेशा अच्छा बर्ताव करना जरूरी होता है | आपकी पत्नी अगर आपसे किसी बात को लेकर नाराज भी हो जाती है तो आपने उसे ना डांटते हुए अच्छी तरह से समझाना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से आपके पत्नी के मन में आपके बारे में सकारात्मक भावना तैयार होगी |

कपल्स में झगड़ा होने के बावजूद भी पति ने अपनी जिम्मेदारी को पहचान कर अपनी पत्नी को खुश करना जरूरी होता है | पत्नी अगर आपसे बात नहीं करती है तो पत्नी से जोर जबरदस्ती से बातें करने की कोशिश करें, उसे जो चीज अच्छी लगती है वह चीजे करें | पत्नी को उसके कामों में मदद करें जिससे पत्नी खुद आपसे बातें करने लगेगी |

पत्नी को खुश करने के लिए उससे कैसे बातें करें ?

पत्नी को खुश करने के लिए
पत्नी को खुश करने के लिए

पत्नी को खुश करने के लिए आपने उससे हमेशा प्यारी प्यारी बातें करना चाहिए, पत्नी को ऐसे पुरुष अच्छे लगते हैं जो उनसे हमेशा प्यारी बातें करते हैं |

लड़कियां प्यार की तलाश में हमेशा अपने पार्टनर से सकारात्मक बातें करने की सोचती है, लेकिन पुरुष ठीक तरह से अपने पार्टनर से बातें नहीं करते, ऐसा होने पर पति पत्नी में झगड़ा होना तय होता है |

पत्नी को खुश करने के लिए वीकेंड पर उसे मूवी के लिए ले जाए, कहीं बाहर घूमने के लिए ले जाए जिससे आप दोनों में अच्छा रिलेशन बना रहेगा और आप दोनों एक दूसरे को खुश रखने में सक्षम रहोगे |

पत्नी को खुश रखने के लिए वाइफ के मायके वालों का सम्मान रखें जिससे पत्नी को ऐसा एहसास होगा कि आप एक अच्छे दिल वाले इंसान हो |

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ?

पति पत्नी का रिश्ता
पति पत्नी का रिश्ता
  • पति पत्नी का रिश्ता जिंदगी भर के लिए प्यार भरा होना चाहिए, आप दोनों एक दूसरे को जितना ज्यादा महत्व दोगे उतना आप दोनों का प्यार और बढ़ेगा |
  • आप दोनों ने एक दूसरे से हमेशा अच्छी-अच्छी बातें करना चाहिए, एक दूसरे को जो चीजे ज्यादा अच्छी लगती है उन चीजों को करना चाहिए |
  • पति पत्नी के बीच में किसी तीसरे इंसान के कारण झगड़ा होता है तो आपने आपकी जिंदगी से उस इंसान को निकाल देना चाहिए |
  • शादीशुदा जिंदगी में पति पत्नी का रिश्ता हमेशा सुखी रखने के लिए शारीरिक संबंध होना भी जरूरी होता है | शारीरिक संबंध में आप दोनों एक दूसरे को जितना संतुष्टि दोगे उतना आप दोनों हमेशा प्यार भरा जीवन जी सकोगे |

Leave a Comment