लिंग वर्धक कौंच बीज पाउडर से लिंग कैसे बड़ा करे ?

क्या आपको पता है आप घर पर अपने लिंग को बड़ा करने के लिए लिंग वर्धक पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हो और इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होता है | इनमें से एक है कौंच बीज पाउडर, यह एक लिंग वर्धक बीज पाउडर माना गया है | इसका इस्तेमाल अगर आप अच्छी तरह कैसे करते हो तो आपको अपने लिंग में आने वाली समस्याओं का इलाज पाने में सहायता मिलती है | मार्केट में कई प्रकार के पाउडर मौजूद है, लेकिन कुछ आयुर्वेदिक पाउडर ही ऐसे हैं जिससे आपके लिंग के आकार में वृद्धि होने के लिए फायदा मिलता है | तो चलिए जान लेते हैं क्या है इस लिंग वर्धक कौंच बीज पाउडर में ?

कौंच बीज पाउडर का इस्तेमाल क्यों करें ?

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया अगर आपको अपने लिंग का आकार अच्छी तरीके से लंबा और मोटा करना है, तो आपको कई प्रकार के प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद हैं जिनमें से लिंग वर्धक पंप या फिर लिंग वर्धक तेल का भी इस्तेमाल आप इस पाउडर का इस्तेमाल करते हुए कर सकते हो | कौंच बीज पाउडर को अफ़रोडिसियक की तरह काम करने वाला पाउडर माना जाता है |

इसका इस्तेमाल करने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं जैसे कि –

  • अगर किसी व्यक्ति को बांझपन की समस्या है, तो उस व्यक्ति को यह पाउडर बहुत ही गुणकारी है  |
  • अगर आप तनावपूर्ण जीवन में रह रहे हो, तो इससे छुटकारा पाने के लिए यह पाउडर गुणकारी होगा |
  • अगर आपको बच्चा पैदा करने के लिए आपके स्पर्म में ताकत नहीं है, ऐसा लग रहा है कौंच के बीज के पाउडर गुणकारी होगा | क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से आपके स्पर्म की क्वालिटी बढ़ जाती है |
  • अगर आपको कभी-कभी अचानक से नर्वस महसूस होने लगा है, तो आपको यह पाउडर का सेवन अच्छे से करना चाहिए इससे आपको इस नर्वस होने के कारण से छुटकारा मिलेगा |

इसके इतने फायदे हैं जो बता कर भी कम ही माने जाएंगे | एक सर्वे में ऐसा पाया गया है कि हर साल पुरुष का टेस्टोस्टेरोन का स्तर 1 से 2% कम होने लगता है , और इसी वजह से वह संतुष्ट नहीं हो पाता | ऐसे में कौंच बीज पाउडर बहुत ही गुणकारी है, जिससे कि आपका टेस्ट स्टेरॉन का स्तर बना रहेगा |

इस पाउडर का सेवन किस प्रकार से करें ?

किसी प्रकार के पाउडर का इस्तेमाल अगर आप बिना किसी जानकारी के करते हो, तो इससे आपको नुकसान ही होने वाला है | इसीलिए अगर आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना चाहिए, यह पता है तो आप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है |

इसका इस्तेमाल करने का विधि :

  1. इसका सेवन करने के लिए आपको आधा चम्मच लिंग वर्धक कौंच बीज पाउडर लेना है |
  2. आधा चम्मच पाउडर में आपको गुनगुना दूध मिलाना है , अगर आपको इसका टेस्ट पसंद नहीं आ रहा है, तो आप इसमें थोड़ा सा चाहत भी मिला सकते हो |
  3. आप इस पाउडर के साथ-साथ अश्वगंधा पाउडर शतावरी पाउडर या सफेद मुसली पाउडर पाउडर के साथ ले सकते हो |

इस पाउडर का सेवन करने का साइड इफेक्ट क्या है ?

वैसे देखा जाए तो अगर आप किसी भी प्रकार के पाउडर का गलत मात्रा में इस्तेमाल करते हो तो इससे आपको साइड इफेक्ट होने ही वाले हैं | इसीलिए आपको साइड इफेक्ट से बचने के लिए इस पाउडर का सही तरीके से इस्तेमाल करना आवश्यक है | इस पाउडर का सेवन करने से आपको थोड़े बहुत साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि आपको सर्दी या थोड़ा बहुत कब्ज हो सकता है | लेकिन इसके ऐसे कोई ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं है जिससे कि आपको कोई नुकसान हो |

मार्केट में इसकी कीमत क्या है ?

लिंग वर्धक कौंच बीज पाउडर आपको मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के नाम पर मिल सकता है | ज्यादातर लोग पतंजलि कौंच बीज पाउडर, बैद्यनाथ कौंच बीज पाउडर , डाबर और हिमालया जैसी कंपनियों से यह आपको मिल जाता है | इसको खरीदने के लिए आपको कहीं स्पेशल दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं है यह आपको आमतौर पर मेडिकल पर या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हो | वैसे देखा जाए तो इसकी कीमत ₹120 से लेकर ₹500 तक आती है |

Leave a Comment