लिंग में टेढ़ापन से कैसे छुटकारा पाए ? घरेलु तरीके से

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें लिंग के संबंधित कई प्रकार की समस्याएं होती है और उनमें से एक है लिंग में टेढ़ापन आना | अक्सर आपने देखा होगा कि हमारा लिंग थोड़ा टेढ़ा होता है, लेकिन कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं | लेकिन कई बार ऐसी चीजें होती है, जिसके कारण इस टेढ़े लिंग से हमें समस्या आने लगती है |

वैसे आप सोच रहे होंगे कि लिंग में टेढ़ापन यानी यह क्या होता है ? दरअसल देखा जाए तो लिंग में टेढ़ापन आना थोड़ा बहुत चल जाता है, लेकिन अगर यह 30 डिग्री से ज्यादा टेढ़ा है और आपको इसका कारण दर्द भी हो रहा है, तो इसे पेरोनी रोग कहां जाता है |

मेरा लिंग टेढ़ा है मैं क्या करूं ?

ऐसे कई सारे लोग यह सोच रहे हैं कि उनका लिंग टेढ़ा है तो क्या यह आम बात है ? जैसा पहले भी हमने आपको बताया कि आपके लिंग में टेढ़ापन होना आम बात है, लेकिन अगर यह 30 डिग्री से ज्यादा है और आप को सेक्स करते हुए दर्द हो रहा है तो यह अच्छी बात नहीं है | लिंग टेढ़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर हस्तमैथुन करते समय और सेक्स करते समय आपको दर्द हो रहा है, तो यह अच्छी बात नहीं है |

कई सारे लोगों को लिंग एक दिशा में टेढ़ा होना यह समस्या होती है और ऐसे वक्त उन्हें दर्द होने लगता है, तो वह डर जाते हैं | लेकिन आप को डरने की आवश्यकता नहीं है, हम लिंग का टेढ़ापन के बारे में इलाज कैसे करते हैं ? यह भी जान लेंगे |

लिंग में टेढ़ापन क्यों आता है ?

अगर हमारे लिंग में थोड़ा सा भी टेढ़ापन नहीं है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं होती है | लेकिन आने वाले समय में यह टेढ़ा नहीं होना चाहिए, इसलिए हमें क्या ख्याल रखना चाहिए ? यह जान लेना भी बहुत आवश्यक होता है | अगर हमें किसी चीज का कारण पता हो, तो हम उस चीज से बचकर अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं | लिंग टेढ़ा होने के कई कारण है, जैसे कि –

  • किसी प्रकार की चोट लगना
  • एक्सीडेंट होने के कारण
  • लिंग पर गलत प्रयोग करने के कारण
  • अधिक सेक्स पावर की गोलियां खाने के कारण
  • हस्तमैथुन करते समय या सेक्स करते समय लिंग का एक दिशा में मुड़ जाना

इन कारणों की वजह से अक्सर बहुत सारे लोगों को अपने लिंग को एक दिशा में टेढ़ा होते हुए देखना पड़ता है | अक्सर हमें किसी प्रकार की चोट आने के कारण एक दिशा की और नसे अगर टूट जाती है, तो एक दिशा की ओर लिंग का मुंह झुक जाता है | इसलिए आपको अपने लिंग में टेढ़ापन आने से बचना चाहिए |

लिंग टेढ़ा होने के लक्षण क्या है ?

वैसे कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह भी पता नहीं है कि उनका लिंग का टेढ़ा हो चुका है और उन्हें वह आम लगने लगता है | इसलिए आपको पेनिस एक दिशा की ओर टेढ़ा होने के लक्षण क्या होते हैं यह जानना आवश्यक होता है | तो चलिए जान लेते हैं, क्या है इसके लक्षण ?

  • लिंग में गांठ जैसा लगना |
  • लिंग के टोपे का आकार बढ़ जाना |
  • सेक्स करते समय दर्द होना |
  • लिंग खड़ा होने के बाद भी लिंग छोटा दिखाई देना |
  • हस्तमैथुन और सेक्स करने के बाद लिंग में सूजन आ जाना |
  • लिंग खड़ा होने के बाद एक दिशा की ओर झुक जाना |
  • लिंग में 30 डिग्री से अधिक टेढ़ापन आ जाना |
  • लिंग खड़ा होने में समस्या होना |

इस प्रकार के कई सारे लक्षण आपके पेनिस में दिखाई देंगे तो समझ लीजिए कि आपके लिंग में टेढ़ापन आ चुका है | तो अब हम जान लेते हैं क्या इसका इलाज हो सकता है या नहीं ?

टेढ़ा लिंग का इलाज कैसे करें ?

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि मेरा लिंग टेढ़ा हो गया है मैं क्या करूं ? तो आप को डरने की आवश्यकता नहीं है आप इसका इलाज भी कर सकते हो | इसका इलाज करने के कई सारी तरीके है जिसमें आपको सर्जरी भी करना पड़ सकता है और सर्जरी के बिना भी इससे आप ठीक कर सकते हो |

सर्जरी ट्रीटमेंट :

अगर आपको अपने लिंग को सर्जरी करने की आवश्यकता लग रही है और आपका पेनिस सीधा करने का आप का मन है, तो आपको सर्जरी करवाना फायदेमंद रहेगा |

इसमें आपके लिंग के झुकी हुई दिशा की ओर नई त्वचा लगाई जाती है, उसके अंदर नई नसे लगाई जाती है जिससे कि वह जिस दिशा से झुका हुआ है उसे सीधा किया जाता है |

एक सर्जरी ऐसी भी है जिसमें जिस दिशा मे लिंग को झुकाया है उस दिशा से अधिक बढ़ी हुई नसों को कम किया जाता है और उस त्वचा को कम किया जाने के बाद वह लिंग सीधा हो जाता है | लेकिन यह महंगी सर्जरी होने के कारण कई सारे लोग इसे करने का इरादा बदल देते हैं | आपको अच्छे डॉक्टर से ही इसे करवाना चाहिए क्योंकि गलत सर्जरी के कारण आप का लौंडा हमेशा के लिए खराब हो सकता है |

बिना ऑपरेशन के :

इसमें आपको बिना ऑपरेशन की मदद लिए आप अपने लंड में आया हुआ टेढ़ापन दूर करने में सहायता मिलती है | वैसे देखा जाए तो बहुत सारे लोग बिना ऑपरेशन के अपने लंड को सीधा करवाने का सोचते हैं |

इसके लिए उन्हें :

शॉक वेव थेरेपी का इस्तेमाल :

शॉक वेव थेरेपी बहुत सारे लोगों को सबसे आसान और असरदार इलाज लिंग का टेढ़ापन दूर करने के लिए मानी गई है | बहुत सारे लोग इस थेरेपी से अपने लिंग में टेढ़ापन अगर आ चुका है, तो वह उससे दूर कर लेते हैं | यह थेरेपी का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी कि लिंग खड़ा होने की समस्या के लिए भी किया जाता है |

लेकिन एफडीए ने इसकी सलाह नहीं दी है | इस थेरेपी में यह आपके लिंग के नसों के अंदर बहने वाला खून है उसे प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

इसमें डॉक्टर आपके लिंग के ऊपर एक इलेक्ट्रिक मशीन लगाते हैं जिसमें वह आपके लिंग में नसों को धीरे धीरे थोड़ा-थोड़ा करंट देता है जिससे कि वह प्रभावित हो जाती है | जिसमें 10 से 15 मिनट का वक्त लगाया जाता है |

2019 के एक सर्वे में यह लिखा गया है कि यह हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जाता है, तीन हफ्तों के लिए और तीन हफ्तों का छुट्टी लेने के बाद फिर से 3 हफ्तों तक इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करते हैं |

इसका इस्तेमाल करने से आपके लिंग की अंदरूनी नसों को खून का प्रवाह अच्छे से मिल सकता है और लिंग खड़ा होने की समस्या के साथ-साथ लिंग का आकार टेढ़ा हो जाना जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है |

पेनाइल स्ट्रैचिंग थेरेपी :

आपको अगर अपने टेढ़े लिंग को सीधा करना है तो यह थेरेपी भी आपको फायदेमंद होती है | अगर आपको अपने घर पर ही एक दिशा की ओर झुके हुए लिंग का इलाज करना है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो |

आपके लिंग में माइक्रोस्कोपिक टियर्स लाए जाते हैं जिससे कि आपके लिंग में छोटी-छोटी नसों में तनाव लाने पर उन्हें तोड़ा जाता है और कुछ समय बाद वह नसे फिर से नई बन जाती है | नई नसे बनने के कारण आपके लिंग का आकार भी बढ़ जाता है और एक साइड से झुका हुआ लिंग भी सीधा होने लग जाता है |

इस थेरेपी में आपको पेनिस किट की जरूरत पड़ती है, और इस पेनिस किट को अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करते हो तो आपको 3 महीनों के अंदर अपने लिंग के टेढ़े होने से छुटकारा मिल सकता है | बस आपको इस बात का ख्याल रखना है कि जल्दबाजी से इसे इस्तेमाल नहीं करना है वरना अधिक प्रेशर और वजन लगाने के कारण आपके लिंग में अधिक नुकसान पहुंच सकता है |

वैक्यूम डिवाइस का इस्तेमाल करके :

इस तरीके में आपको वैक्यूम पेनिस पंप यानी कि लिंग वर्धक पंप का इस्तेमाल करना है | लेकिन बात ऐसी है कि यह कम झुके हुए लिंग को ही इस्तेमाल करना है | अगर आप का पेनिस बहुत ज्यादा टेढ़ा है तो यह तरीका आपके लिए नहीं है |

इस तरीके में आपको पेनिस पंप को अपने लिंग पर लगाना होता है और इसे इस तरीके से इस्तेमाल करना होता है जिससे कि आपके लिंग में अधिक दर्द ना हो | इसमें आपके पेनिस में हवा के प्रभाव से तनाव लाया जाता है | और यह सबसे सस्ती मशीन होने के कारण आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं लगता है |

घरेलू नुस्खे आजमा कर :

वैसे देखा जाए तो अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका पेनिस एक दिशा की ओर झुक गया है तो आपको ऊपर दिए हुए थेरेपी का ही इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा | अगर आप घरेलू नुस्खे जाने के घरेलू तरीके आजमा कर अपने लिंग को सीधा करना चाहते हैं तो इससे आपको ज्यादा मदद नहीं मिलेगी | लेकिन ऊपर दिए हुए थेरेपी के साथ-साथ आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना है जैसे कि –

  • खानपान में जितना हो सके उतना विटामिन इ अधिक मात्रा में लें | विटामिन ई के कारण आपके लिंग में ताकत अधिक रहती है और नसों में तनाव आने पर आपको उससे सहायता मिलती है |
  • जितना हो सके उतना जिंक अपने खानपान में रखें |
  • शरीर में आयरन की कमी ना होने दें |
  • रात को सोते समय आप अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करें जिससे कि आपको सहायता मिलेगी |
  • आप सोते समय सफेद मूसली का चूर्ण भी ले सकते हैं |

टेढ़ा लिंग होने पर क्या ना करें ?

अगर हम अपने लिंग को सीधा करने के लिए इलाज आजमा रहे हैं तो आपको कुछ जगह ख्याल रखना चाहिए जैसे कि –

  • अगर आप धूम्रपान कर रहे हो तो आपको यह तुरंत छोड़ देनी है |
  • किसी भी प्रकार के शराब से आपको दूर रहना है |
  • दिन में नियमित व्यायाम करें |
  • अगर आप अधिक हस्तमैथुन कर रहे हैं, तो आपको इस दौरान कम करना है |

तो दोस्तों यह थे आपके लिंग में अगर टेढ़ापन आ चुका है, तो आपको इस से कैसे छुटकारा मिल सकता है और कैसे आप इससे बच सकते हो ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप हमें नीचे कमेंट पर लिखकर हमसे साझा कर सकते हैं |

Leave a Comment