लिंग के बाल कैसे निकालना चाहिए ? हमेशा के लिए

क्या आपको अपने लिंग के निचले हिस्से में आए हुए बालों को निकालने का मन है ? आज के इस लेख में हम आपको प्राइवेट पार्ट के बालों को कैसे निकालते हैं यानी कि लिंग के बाल कैसे निकालते हैं ? इस विषय के बारे में जानकारी देने वाले हैं |

हर किसी को अपने प्राइवेट पार्ट पर बाल होते हैं और वह अपने बालों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते रहते हैं | लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने लिंग के बाल नहीं निकालते हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने लिंग के निचले हिस्से में आए हुए बाल हफ्ते में एक बार निकलते ही है | कुछ लोगों को बाल निकालना और अपने लिंग को साफ सुथरा रखना पसंद होता है और कुछ लोगों को नहीं |

देखा जाए तो, यह कोई जरूरी बात नहीं है कि हर किसी को अपने लिंग के निचले हिस्से में आए हुए हेयर निकालने ही चाहिए, लेकिन यदि आप यह बालों को निकाल लेते हो, तो आप अपने लिंग को साफ सुथरा रख सकते हो |

लिंग के बाल निकालने के लिए हम तरह-तरह के तरीके आजमा ते हैं, जिसमें हम ट्रिमर का इस्तेमाल करते हैं या फिर कैची का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को ट्रिमर का इस्तेमाल करना पसंद रहता है, क्योंकि उससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं होता है | अगर आपके बाल अधिक बढ़ चुके हैं तो आप कैची का इस्तेमाल कर सकते हो |

तो चलिए जान लेते हैं, हमें किस प्रकार से हमारे प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालना चाहिए ? जिससे कि हमें कोई नुकसान नहीं होगा |

प्राइवेट पार्ट के बालों को क्यों निकालना चाहिए ?

वैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने का मन नहीं होता है, क्योंकि वह डरते हैं | लेकिन बात ऐसी है कि अगर हम हमारे पेनिस पर आए हुए बालों को नहीं निकालते हैं तो इससे हमारे लिंग के हिस्से में हमें बार-बार पसीना आता है और वहां हवा ना जाने के कारण हमें वहां पर पिंपल्स हो सकते हैं या कई सारे प्रॉब्लम हो सकते हैं | यादी आप अपने लिंग को बडा करणे के लिये लिंग वर्धक पंप का इस्तमाल करणे जा रहे ही ? तो आपको लिंग के यहा के बाल निकालने जरुरी होते है |

वैसे आप सोच रहे होंगे कि हमारे लिंग के यहां बाल क्यों होते हैं ? भगवान ने हमें कुछ इस प्रकार बनाया है जिससे कि हम हमारे शरीर की रक्षा खुद रख सकते हैं | हमारे प्राइवेट पार्ट के जगह पर बाल इसलिए होते हैं कि हमें कोई परेशानी ना हो | पहले के जमाने में लोग  लंगोट लगाते थे और ऐसे समय में लंगोट से लिंग को कोई नुकसान ना पहुंचे इसलिए वह अपने लिंग पर बाल रखते थे | लेकिन आज के जमाने में लोग टाइट कपड़े पहनते हैं और ऐसी अवस्था में अगर हम लिंग पर बाल रखेंगे, तो हमें बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है और पसीना ज्यादा आते रहने से हमें वहां बैक्टीरियल इनफेक्शन भी हो सकता है | प्राइवेट पार्ट के बाल हमेशा करली हेयर रहते हैं, जिससे कि अक्सर पसीना आने के कारण वहां पर खुजली होने लगती है |

अगर हम हमारे प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालते रहेंगे तो हमें वहां पसीना भी आएगा तो हमारे अंडर गारमेंट्स वह पसीना सुखा देंगे | प्राइवेट पार्ट के बाल निकालने से हमारा प्राइवेट पार्ट भी बड़ा दिखाई देने लगता है | कुछ लोगों को यह भी लगता है कि उनका लिंग अपने पार्टनर को पसंद आए और अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट पर बाल रखेंगे, तो आपका लिंग बालों के कारण ढकने से छोटा दिखाई देगा |

अमेरिका के संशोधन में यह प्राप्त हुआ कि 50.5 % लोग ऐसे हैं, जो अपने प्राइवेट बालों को नियमित निकालते रहते हैं | तो आप समझ रहे होंगे की प्राइवेट बाल निकालना कितने लोगों को पसंद है |

तो चलिए अब हम जान लेते हैं, हमारे प्राइवेट पार्ट के बालों को कैसे निकालना चाहिए ?

प्राइवेट पार्ट के बालों को कैसे निकाले ?

लिंग के बालों को निकालने के लिए वैसे कई सारे तरीके लोग इस्तेमाल करते हैं और इसीलिए हम आपको ज्यादातर आजमाएं जाने वाले तरीके बताएंगे, जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि आप किस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हो और आप का तरीका सही है या नहीं ?

  1. ट्रीमर का इस्तेमाल करके
  2. वैक्सिंग करके
  3. सेविंग करके
  4. हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके
  5. लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट
  6. इलेक्ट्रोलिसिस

इत्यादि प्रकार के तरीके लोग लिंग के बालों को निकालने के लिए इस्तेमाल करते हैं | तो चलिए अब हम इनके बारे में अच्छे से जान लेते हैं |

ट्रीमर से पेनिस के बाल निकालना :

ज्यादातर लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने लिंग के बाल निकालते है | क्योंकि यह सबसे आसान तरीका है लिंग के बाल निकालने का | इस तरीके में लोग इलेक्ट्रिक ट्रीमर का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह किसी भी कंपनी का हो चाहे वह फिलिप्स का हो या नोवा का हो | आपको बस अच्छा ट्रिमर और ट्रिमर में पूरी चार्जिंग होना आवश्यक है | ट्रीमर का इस्तेमाल करके आपके प्राइवेट पार्ट के बालों को बड़ी आसानी से निकाल सकते हो और इसके लिए आपको कोई नुकसान भी नहीं होता है |

चलिए इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, जान लेते हैं ?

अगर आप इलेक्ट्रिक ट्रीमर का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आपको नीचे दिए हुए तरीके से हेयर्स निकालने हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने प्राइवेट पार्ट को गुनगुने पानी से साबुन लगाकर साफ कर लेना है |
  2. अब आपको अपने प्राइवेट पार्ट को किसी अच्छे तौलिए से सुखा लेना है, इससे आप के प्राइवेट पार्ट के बाल मुलायम हो जाएंगे और ट्रिमर से बड़ी आसानी से निकलेंगे |
  3. बालों को सुखाने के बाद आपको अपने ट्रिमर को आपके लिंग के बालों के हिसाब से एडजस्ट करना है | आप उसके लिए 2 पॉइंट भी इस्तेमाल कर सकते हो |
  4. ट्रीमर को इस्तेमाल करते हुए आपको उल्टी दिशा से इस्तेमाल करना है | यानी कि जिस दिशा से बाल उगे हुए हैं,उस दिशा से नीचे वालों दिशा से ऊपर तक आना है | इससे आपको दर्द नहीं होगा |

कैंची का इस्तेमाल करके बालों को निकालना :

इस तरीके में आपको इस्तेमाल करके अपने बालों को निकालना है | इससे बाल निकालने के लिए आपको अच्छी कैची का इस्तेमाल करना है और कैसे का इस्तेमाल करने से पहले आपको डेटॉल के पानी में उसे अच्छे से साफ कर लेना है ,जिससे कि किसी प्रकार का कीटाणु उस पर ना हो |

इसके लिए आपको कैची से अपने बालों को बड़ी सावधानी से निकालना है और इसके लिए आपको अपने नीचे त्वचा पर किसी प्रकार की चोट ना लगे इस बारे में ख्याल रखना है |

वैक्सिंग से अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालना :

बहुत कम लोग होते हैं जो वैक्सिंग करके अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने का सोचते हैं | क्योंकि वैक्सिंग से हमें बहुत दर्द होता है और जिन लोगों को दर्द सहने की आदत ना है उन लोगों ने लिंग पर वैक्सिंग नहीं करना है |

अगर आप पहली बार वैक्सिंग करने का सोच रहे हैं तो आपको बिल्कुल इसका इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि वैक्सिंग सिर्फ एक्सपर्ट लोगों से ही करना चाहिए | वैक्सिंग करने के कारण आप पर लिंग के निचले हिस्से में लाली आ सकती है और आपको जलन और सूजन भी हो सकती है | लेकिन वैक्सिंग करने के बाद कई हफ्तों तक आपके प्राइवेट पार्ट वाली जगह पर बाल नहीं आते हैं |

लिंग पर वैक्सिंग करने का सही तरीका :

अगर आप अच्छे तरीके से वैक्सिंग करते हो और कुछ चीजों का ख्याल रखते हो तो आपको जलन और सूजन कम हो सकती है | इसके लिए आपको –

  1. एक अच्छा वैक्सिंग करने का वैक्स खरीदना है या फिर आप उसे घर पर भी बना सकते हो |
  2. वैक्सिंग करने से पहले आपको ट्रिमर का इस्तेमाल करना है और अपने बालों को को थोड़ा कम कर लेना है | अधिक बाल होने के कारण आपको ज्यादा दर्द हो सकता है |
  3. लिंग के निचले हिस्से में वैक्सिंग करने के लिए आपको वैक्स को अच्छे से गाढ़ा लगाना है |
  4. कुछ समय बाद यह सूख जाएगा और इसे आप को एकदम से निकलना है धीरे-धीरे निकाल लोगे तो बाल नहीं निकलेंगे |
  5. इस तरीके को बार-बार करना है जब तक आपके पूरे बाल ना निकल जाए |
  6. वैक्सिंग करने के बाद आपको उस जगह पर का मोस्चराईजर इस्तेमाल करना है |

हमेशा वैक्सिंग करते हुए अगर आप पहली बार वैक्स का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आपको उसे अच्छे से टेस्ट कर लेना चाहिए जो एफडीए ने कहां है, इसके लिए आपको थोड़ा सा अपने हाथ की त्वचा पर या पैर के स्किंन पर इस्तेमाल करना है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि यह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं |

पेनिस के बाल शेविंग कर के कैसे निकाले ?

एक सर्वे में ऐसा पाया गया है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को शेविंग कर के निकालते हैं | लेकिन शेविंग करना सबसे भयानक तरीका माना गया है | क्योंकि इसमें बहुत धोखा होता है, हमारे लिंग के निचले हिस्से में चोट लगने के |

अगर आपको सेविंग करते हुए कही छिल जाए, तो उस जगह पर बैक्टीरिया तुरंत लग जाते हैं और आपको इंफेक्शन भी हो सकता है | बालों की शेविंग करते समय अगर हम थोड़ी सी भी गलती कर दे तो उससे हमें बहुत नुकसान हो सकता है |

हमेशा इस बात का ख्याल रखना है कि सेविंग करते हुए हमें ऊपर से नीचे की दिशा की ओर जाना है अगर हम नीचे की दिशा से ऊपर की दिशा की और आते हैं तो इससे हमारे लिंग के यहां चोट लग सकती हैं | और इस बात का भी आपको ख्याल रखना है कि आपको शेविंग करते हुए लिंगा के त्वचा को अच्छे से टाइट कर लेना है जिससे कि उस पर चोट ना लगे |

लिंग के बालों को शेविंग से कैसे निकाले ?

यदि आपको अपने पेनिस के बालों को जिलेट ब्लेड से शेविंग करके निकालना है, तो आपको नीचे दिए हुए तरीके का इस्तेमाल करके निकालना है | इससे आपको दर्द नहीं होगा –

  1. अगर आप के लिंग पर अधिक बाल बढ़ चुके हैं तो आपको ट्रिमर का इस्तेमाल करके थोड़ा बहुत बालों को निकाल लेना है, या फिर आप कैची का इस्तेमाल करके भी इन्हें निकाल सकते हो |
  2. अब आपको दाढ़ी बनाने का शेविंग जेल अपने प्राइवेट पार्ट के बालों की जगह पर लगाना है और उसे 5 से 10 मिनट के लिए अच्छे से रहने देना है | जिस प्रकार आप दाढ़ी करते हुए अपने दाढ़ी पर शेविंग क्रीम का फोम बनाते हो उसी प्रकार से बनाएं |
  3. अब आपको नए ब्लेड लेकर उसे डेटॉल के पानी में रखना है |
  4. अब इस रेजर से आपको अपने लिंग के निचले हिस्से में लिंग की त्वचा को तनी हुई अवस्था में लेकर इस्तेमाल करना है |
  5. इस्तेमाल करते हुए आपको ऊपर से नीचे की दिशा की ओर इस्तेमाल करना है | गलत दिशा में इस्तेमाल ना करें इससे आपको चोट लग सकती है |
  6. बालों को निकालते समय उस पर ज्यादा प्रेशर ना बनाएं |
  7. अब आपको अपने लिंग की त्वचा को अच्छे से साफ कर लेना है और उस पर एलोवेरा जेल मोस्चराईजर की तरह इस्तेमाल करना है |

इस प्रकार से आप प्राइवेट पार्ट के बालों को रेजर के इस्तेमाल से शेविंग करते हो, तो आपको चोट नहीं लगेगी |

हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके बालों को कैसे निकाले ?

यह सबसे आसान तरीका है अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने का | इस तरीके में आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती है और इससे कटने का भी सवाल नहीं होता है |

यह सबसे असरदार तरीका है अपने बालों को जल्द से जल्द निकालने का | इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली है रिमूवल क्रीम यानी कि बाल निकालने वाली क्रीम जैसे की वीट हेयर रिमूवल क्रीम आप खरीद सकते हो |

इससे आपको दर्द भी नहीं होता है | तो चलिए जान लेते हैं कैसे आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना है ?

  1. सबसे पहले आपको अपने लिंग पर जितने भी बाल है उन्हें वैसे ही रहने देना है और किसी भी प्रकार के ट्रीमर का इस्तेमाल आपको इस समय नहीं करना है |
  2. हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल करते हुए अगर आप के प्राइवेट पार्ट पर अधिक बाल होंगे तो यह अच्छे से काम करता है |
  3. सबसे पहले आपको इस हेयर रिमूवल क्रीम को अपने हाथ की त्वचा पर या पैर के त्वचा पर इस्तेमाल करना है जिससे कि आपको इस से एलर्जी है या नहीं पता चल जाएगा  |
  4. अब आपको इस क्रीम को अपने हाथों की सहायता से या फिर उस उसके साथ मिली हुई स्ट्रिप की सहायता से इसे प्राइवेट पार्ट के बालों की जगह पर लगाना है |
  5. 5 मिनट के लिए आपको यह क्रीम उसके ऊपर रहने देना है |
  6. 5 मिनट के बाद आपको देख लेना है कि यह बालों को अच्छे से निकाल रहा है या नहीं अगर नहीं निकाल रहा है तो थोड़ा देर और रुक जाए |
  7. आपको उसके साथ मिली हुई पट्टी के सहारे से ही उस क्रीम को और बालों  को निकालना है|
  8. निकालने के बाद आप को गुनगुने पानी से अपने प्राइवेट पार्ट की जगह को अच्छे से साफ कर लेना है जिससे की आपके स्किन पर थोड़ी सी भी क्रीम ना रह जाए |

इस तरीके से आप बालों को निकालने वाली क्रीम का इस्तेमाल करके अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकाल सकते हैं |

लेजर हेयर रिमूवल :

यह बहुत महंगा तरीका है अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने का | लेकिन अगर हम इस तरीके का इस्तेमाल करके बालों को निकालते हैं तो यह हमेशा के लिए यानी परमानेंट निकल जाते हैं और हमारे लिंग पर बार-बार बाल नहीं आते हैं | इसके लिए आपको अच्छे डॉक्टर से ही इसे निकालना है |

इलेक्ट्रोलिसिस से बाल निकालना :

इस तरीके में लिंग के बालों के यहां सुई के तरह इलेक्ट्रोड को बालों के निचले हिस्से में लगाया जाता है | और यह 25 बार करना पड़ता है तब आप के प्राइवेट पार्ट पर फिर से हेयर्स नहीं आते है |

यह भी महंगा तरीका है, अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को निकालने का |

बालों को निकालते समय क्या ख्याल रखें ?

जब भी आप अपने पेनिस के बाल निकालने जाएंगे, तो आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए जैसे कि –

  • शेविंग करने से पहले ट्रीमर से थोड़े बाल निकाल ले |
  • कैची का इस्तेमाल अगर आप करने जा रहे हो तो आपको नहीं कैंची का ही इस्तेमाल करना है |
  • अगर आप ट्रिमर का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि ट्रिमर में अच्छे से चार्जिंग हो क्योंकि कई बार ट्रिमर में चार्जिंग खत्म होने के कारण लिंग के बालों में ट्रिमर का ब्लेड फस जाता है |
  • बालों को निकालने से पहले और निकालने के बाद आपको हमेशा गुनगुने पानी से अपने प्राइवेट पार्ट को साफ कर लेना है |
  • जब भी आप बालों को निकालने जाए तब आपको प्राइवेट पार्ट की त्वचा को अच्छे से टाइट कर लेना है जिससे कि उस पर किसी प्रकार का चोट ना लगे |
  • शेविंग क्रीम अच्छी इस्तेमाल करें | उसके जगह पर साबुन का इस्तेमाल ना करें |
  • अगर ब्लेड का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो नए ब्लेड ही इस्तेमाल करें |
  • जिस दिशा से बाल उगते हैं उसी दिशा की ओर से आपको शेविंग करना है |
  • हमेशा शेविंग करने के बाद मोस्चराईजर का इस्तेमाल करें |

अगर आप इस तरह के सावधानियां अपने पेनिस के बाल निकालते वक्त करोगे तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा | अगर आपको जानकारी पसंद आई है, तो हमें नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं |

1 thought on “लिंग के बाल कैसे निकालना चाहिए ? हमेशा के लिए”

Leave a Comment