घरेलू नुस्खे झाइयां के लिए हिंदी में
नमस्कार दोस्तों आपको घरेलू नुस्खे झाइयां के लिए हिंदी में जाने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में अपने चेहरे की झाइयां घरेलू नुस्खे की वजह से निकाल सकते हो और एक चमकदार और तंदुरुस्त चेहरा पा सकते हो |
चेहरे की झाइयों की वजह से हमारी उम्र बढ़ी हुई लगती है जिसके कारण जब हम बाहर घूमते हैं तब हमारी उमर अपने सही उम्र से थोड़ी ज्यादा बड़ी लगने लगती है|
घरेलू नुस्खे झाइयां के लिए क्या करना चाहिए ?
- चेहरे की झाइयां झुर्रियां और चेहरे पर दाग धब्बे को मिटाने के लिए आप एलोवेरा के जेल से चेहरे को लगाकर 1 घंटे के लिए रख ले इससे आपके चेहरे की पिगमेंटेशन नहीं होगी | इससे 1 घंटे बाद अच्छे साफ पानी से धोना चाहिए इसके लिए आप एलोवेरा के पत्तों से जल निकालकर या फिर बाजार में रेडीमेड एलोवेरा जेल मिलता है उसको लेकर अपने चेहरे पर लगा सकते हो | एलोवेरा जेल चेहरे के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है|
- घरेलू नुस्खे झाइयां में हम देखेंगे निंबू के छिलके को उल्टा कर के अपने चेहरे पर कम से कम 5 मिनट तक मालिश करने से और इसमें थोड़ा सा बेसन को पानी में मिलाकर चेहरे पर लेप करने से झाइयां खत्म हो जाएगी |
- हफ्ते में कम से कम 3 बार बेसन का आटा लेकर इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर अपने चेहरे पर मलने से और 15 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धोने से चेहरे की झाइयां खत्म हो जाएगी |
- एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस को चेहरे पर लगाने से यह घरेलू नुस्खे झाइयों को कम करने के लिए की तरह काम करता है |
- बादाम के चार दाने पीसकर और एक चम्मच शहद को थोड़ा सा दूध में मिलाकर इसको पीस लें फिर उसमें तीन चार बूंद नींबू का रस मिलाकर यह मिश्रण अपने चेहरे पर लगा ले और फिर आधे घंटे बाद इसको गुनगुने पानी से धोना चाहिए इससे चेहरे की ड्राइनेस भी खत्म हो जाती है और यह घरेलू नुस्खे चेहरे की झाइयों के लिए एक कारागर तरीका माना गया है |