गुदा में दर्द क्यों होता है ? जानिए इसका कारण और घरेलु इलाज

आज हा हमारा विषय बड़ा ही महत्वपूर्ण और गंभीर समस्या के ऊपर है जो कि गुदा में दर्द (Anus Pain) | दोस्तों आज के जमाने में हमारे भारी-भरकम तान तनाव के कामों के कारण और सेहतमंद खाना ना मिलने के कारण शरीर में कई सारी प्रकार की बीमारियां होती है और उन बीमारियों का सीधा असर हमारे गूदा पर होता है | क्योंकि जो कुछ भी हम खाते हैं वह चीज हमें गुदा के जरिए बाहर निकालने होती है और जब वह चीजें गुदा से बाहर निकालती है, तो उस वक्त वह चीज है गुदा को दर्द देती है या किसी प्रकार का इन्फेक्शन छोड़ कर चली जाती है और यह बीमारी ऐसी है कि इसका जिक्र करने में भी आम लोगों को शर्म आती है |

कई सारे लोग शर्म के मारे इस समस्या को डॉक्टर के पास भी नहीं दिखाते हैं | और यह ऐसी भयंकर बीमारी है जिसके चलते आपको गुदा का कैंसर भी हो जाता है | क्योंकि आप शर्म के मारे वह दर्द सहते रहते हो और उस पर किसी भी प्रकार का इलाज नहीं करते हो तो ऐसे में वह गुदा की जो चमड़ी होती है या त्वचा होती है वह झड़ने लगती है |  और जब भी आप शौच करने जाते हो तो उस वक्त आपको दर्द होता है या चलते वक्त या बैठते वक्त आपको बहुत अधिक दर्द होता है |

तो आज हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं कि आखिर गुदा का दर्द होने के क्या कारण है और अगर जिन लोगों को गुदा का दर्द होता है तो उन लोगों को किस प्रकार की बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे वह उनके गुदा का दर्द कम कर सकते हैं | तो चलिए आगे की जानकारी में हम जान लेंगे की गुदा में दर्द होने के कारण क्या है |

गुदा में दर्द होने के कारण क्या है ? Reason For Anus Pain in Hindi:

दोस्तों गुदा यह इंसान के शरीर का मध्यवर्ती  हिस्सा है | और यह भाग हमारे वात के सिस्टम में आता है |  हम जो कुछ भी खाना खाते हैं वह गुदा के जरिए बाहर निकालता है |  हमारे गुदा की त्वचा बहुत ही मुलायम होती है जो हर प्रकार की चीज को एडजस्ट कर लेती है और शरीर के बाहर निकाल देती है |  तो हम आपको ऐसे कारण बताने वाले हैं जो गुदा में दर्द होने का कारण बनते हैं |

अगर आप बहुत अधिक मात्रा में मसालेदार और चटपटी चीजें खाते हो तो उससे आपकी गूदा की त्वचा में जलन होती है और दर्द होता है | या फिर आप अगर ज्यादा मात्रा में मांस या मच्छी खाते हो तो उससे जो भी चीजें होती है वह गुदा से निकलते वक्त बहुत ही दर्द दे जाती है |  उन्हें कई सारे प्रकार के जटिल पदार्थ होते हैं जो कि गूदा से निकलते वक्त गुदा को जख्म दे जाते हैं | या फिर आप अगर ज्यादा मात्रा में खट्टे पदार्थ खाते हो तो उससे भी गुदा में इंफेक्शन होता है | और सबसे सामान्य इन्फेक्शन यह है जब आप सोच के लिए जाते हो और सिर्फ पानी से गुदा को साफ करते हो तो उसी से सोच में पलने वाले बैक्टीरिया गुदा में छिप जाते हैं और वहां गुदा का स्किन इन्फेक्शन कर देते हैं |  जिसे बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन कहते हैं और उसका रन हमारे गुदा की त्वचा को वह बैक्टीरिया खाने लगता है जिससे गुदा के जरिए ब्लडिंग होता है |

तो गुदा की निगरानी रखना यह हमारा पहला कर्तव्य होता है जब भी सोच को जाए तो साबुन लगाकर ही गुदा को साफ करें | और दूसरी अहम चीज यह है जिन लोगों को बवासीर की बीमारी होती है उन लोगों को तो गुदा का दर्द बहुत ही भयानक तरीके से होता है |

गुदा में दर्द कम होने के लिए क्या करें ? Anus Pain kam karne ke liye : 

दोस्तों ज्यादा से ज्यादा पानी पीना आपको जरूरी होता है, क्योंकि ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर की त्वचा मुलायम होती है |  जिससे आप की गुदा की त्वचा भी मुलायम रह सके और अगर किसी कारण आपके gaand me dard होता हो तो आप उस वक्त गुदा में देसी घी या तेल लगा सकते हैं जिससे आपके गुजा में होने वाला दर्द बहुत ही कम हो जाता है |  देसी घी यह बहुत अधिक मात्रा में गुदा के लिए किसी अमृत से कम नहीं है अगर आपको गुदा की दर के बारे में किसी को बताने में शर्म आ रही है या डॉक्टर के पास जाने में शर्म आ रही है तो आपने गुदा में देसी घी लगाना है |  जिससे आपको काफी फायदे और दर्द से राहत मिलती है |

अगर आपके पास देसी घी ही नहीं है तो आप गुदा में वैसलीन लगा सकते हैं | गुदा का दर्द अगर बहुत ज्यादा है तो आपने आपके खाने के ऊपर भी कंट्रोल रखना है जैसे कि ज्यादा मसालेदार पदार्थ ना खाए और ज्यादा जटिल पदार्थ है बिना खाए जो कि गुदा से निकलते वक्त आपको दर्द पहुंचाएं | guda ka Dard  कम करने के लिए आप आपके डॉक्टर के अनुसार दिए गए दवाइयों का सेवन करें जिससे आपका गोदा कादर जल्द से जल्द कम हो जाता है | या कई प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं |

गुदा का दर्द होने पर क्या ख्याल रखे ? Guda ka dard hone par :

जब कभी भी आप को गुदा का दर्द होता है तो –

  • उस वक्त आपने मसालेदार और ज्यादा ऑइली चीजें खाना बंद कर देना है |
  • हो सके तो आप ने शराब का सेवन करना भी बंद करना है |
  • गुदा को अच्छे से पानी से साफ कर ले और ज्यादा दर्द हो रहा है तो उसे गर्म पानी से सके या फिर गर्म पानी के बाल्टी में जाकर बैठ जाए जिससे गुदा  के त्वचा को गर्म पानी से सीख मिलती है और उस में होने वाला दर्द कम होता है |
  • गुदा का दर्द जब भी होता हो उस वक्त आपको खट्टी और ज्यादा मीठी चीजें खाना बंद कर देना है |
  • किसी भी प्रकार की ऐसी चीजें ना खाएं जो शरीर के बाहर निकलते वक्त आपको ज्यादा दर्द हो |
  • गुदा का दर्द अगर आपको होता है तो आप नहीं ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना है और हरी सब्जियों का जूस बनाकर पीना है | जो अंदर से आपके गुदा को सुधारने में मदद करते हैं |
  • बाहर ही रूप से देखा जाए तो आप योगासन कर सकते हैं और जैसे कि हमने ऊपर का देसी घी लगाना आपको जरूरी होता है |
  • अगर किसी कारण गुदा पर फंगल इंफेक्शन हो गया है तो उस पर डॉक्टर के अनुसार दिए गए एंटीबायोटिक दवाइयां और इंजेक्शन को दूर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना है |
  • या फिर नीम के पत्तों का रस भी आप उधर लगा सकते हैं लेकिन यह  रस बहुत ही जलन महसूस कराता है | इसीलिए ध्यान देकर यह करें |

गुदा का दर्द होने से कैसे बचें ? How to avoid Hips anus pain in Hindi ?

गुदा का दर्द यह हमारे खाने पीने पर निर्भर होता है और गुदा का आप किस प्रकार से ख्याल रखते हो इस पर भी निर्भर होता है | तो आपको सिर्फ तीन चार चीजें सिंपल सी करनी होती है जो कि खाने में ज्यादा मसालो का इस्तमाल नाही करें | और ना ही किसी प्रकार का शराब का सेवन ज्यादा मात्रा में करें और शौच के बाद अगर गुदा को अच्छे से साफ नहीं रखते हो तो आप को गुदा को अच्छे से साफ रखना है और दर्द करते वक्त उसकी तेल लगाकर मालिश करनी होती है |

Leave a Comment